Since: 23-09-2009
3 दिन से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और भोपाल में भी लगातार बारिश हो रही है,,,जिसका असर शहर के कई इलाकों में देखने को मिला,,,यहां पानी भर जाने के कारण प्रशासन को नाव चलानी पड़ी,,,,,
भोपाल शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भरा हुआ है,,, खास तौर से अवैध कॉलोनी में प्रशासन को नाव चलानी पड़ी,,, क्योंकि इन कॉलोनी में न तो नाले हैं और न ही पानी के निकासी के पुख्ता इंतजाम,,,,,शहर के कई इलाकों में ऐसे ही हालात बने रहे हैं,,,, एहसान नगर और नरेला शंकरी में माता मंदिर के पास मकानों में पानी भर गया,,,, लोगों का कहना है कि यहां नालियां नहीं बनी है,,, और चैंबर भी पूरी तरह से चोक हैं,,,, पहले बारिश का पानी तीन नालों में से होकर बह जाता था,,, लेकिन पिछले साल नगर निगम ने दो नालों को बंद कर दिया,,,,और अब जब बारिश का पानी आया तो उसके निकलने के लिए एक ही नाला बचा है,,,जीससे जलभराव हो रहा है,,,,
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |