Since: 23-09-2009
राजधानी भाेपाल में जन्माष्टमी पर एक अनोखे पेट्रोल पंप का उद्घाटन हुआ....... जहां आपकी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल डालने का काम जेल के बंदी करेंगे..... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया.......
अपराधियों के हाथों में हथियार की जगह फ्यूल पंप का नोजल देने की पहल भोपाल जेल प्रबंधन ने की है...... भोपाल सेंट्रल जेल के गेट के ठीक सामने जेल विभाग की जमीन पर पेट्रोल पंप बनाया गया है.......इस पेट्रोल पंप पर हर शिफ्ट में 9 कैदी काम करेंगे..... जिन्हें कंपनी की ओर से 500 रुपए रोज के हिसाब से पारिश्रमिक मिलेगा.......मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर इस पंप का लोकार्पण किया है......इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव सेंट्रल जेल में होने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए....... सेंट्रल जेल में भगवान कृष्ण के जन्म का नाट्य रूपांतरण किया गया........ इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ''कारावास में भगवान श्री कृष्ण का जन्म होता है...... और अंधेरी रात में दीपक का महत्व जो होता है...... वह भगवान कृष्ण के जन्म को समझते हैं...... कारागार में जन्म होने के बाद भी जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने अपनी पहचान बनाई...... यह सब हमारे लिए सीखने योग्य है.......
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |