Since: 23-09-2009
कोलकाता । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से शुक्रवार को लगातार 14वें दिन पूछताछ कर रही है। इसके पहले घोष से 13 दिनों में 140 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हो चुकी है।
सीबीआई अधिकारियों ने पिछले रविवार को उनके निवास पर भी तलाशी ली थी और पूछताछ की थी। घोष को शुक्रवार सुबह लगभग 10:45 बजे साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करते देखा गया, जो सीबीआई के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय का परिसर है। गुरुवार को जांच एजेंसी की कई टीमों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में घोष पर प्रवर्तन निदेशालय की भी नजर है।
सीबीआई के निज़ाम पैलेस कार्यालय की तीन टीमों में से पहली टीम ने अस्पताल के मुर्दाघर का दौरा किया ताकि उसके बुनियादी ढांचे, शवों को संरक्षित करने के प्रोटोकॉल और पोस्टमॉर्टम प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली जा सके। एक सीबीआई अधिकारी ने बताया कि पांच सदस्यीय टीम ने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से बात की। इसमें फोरेंसिक विभाग के प्रमुख और वर्तमान उप प्रिंसिपल डॉ. सप्तर्षि चटर्जी भी शामिल थे ताकि मामलों पर और स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा सके।
यह जांच अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली की शिकायतों के बाद शुरू हुई, जिनमें लावारिस शवों की तस्करी, जैव-चिकित्सा कचरे के निपटान में भ्रष्टाचार, निर्माण निविदाओं में भाई-भतीजावाद और अन्य वित्तीय अनियमितताओं के आरोप शामिल हैं। निजाम पैलेस से एक दूसरी सीबीआई टीम ने एक साथ अस्पताल के स्टोर भवन की तलाशी ली, जहां चिकित्सा और खरीद रिकॉर्ड रखे जाते हैं।
सीबीआई ने 18 दिन पहले कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि, कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं, जैसे कि क्या इस घिनौने अपराध में कई लोग शामिल थे, पीड़िता के जननांगों में पाए गए द्रव के डीएनए परीक्षण के परिणाम, पीड़िता के नाखूनों के नीचे पाए गए ऊतक के फोरेंसिक परीक्षण की रिपोर्ट आदि। घोष से 16 अगस्त से सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय में सीबीआई पूछताछ कर रही है।
MadhyaBharat
30 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|