Since: 23-09-2009
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉ. मोहन यादव संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं और कड़े निर्णय, अथक मेहनत व परिश्रम से लगातार उपलब्धियों को हासिल कर रहे हैं, इससे कांग्रेस में बौखलाहट है। जिन राज्यों में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है, वहां कांग्रेस नकारात्मक व छल कपट की राजनीति करने का काम कर रही है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में कोई घटना सामने आने पर तत्काल निर्णय लेकर कार्रवाई की जाती है। कटनी का मामला सामने आने के बाद त्वरित एक्शन लेकर सख्त कार्रवाई की गई, क्योंकि अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता, कानून अपना काम बराबर करता है, लेकिन कांग्रेस तुष्टिकरण एवं जातिवादी विद्वेष की राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।
कांग्रेस बंगाल में बेटी व हिमाचल, तेलंगाना, कर्नाटक सरकार की वादाखिलाफी के लिए करे आंदोलन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को अगर अंदोलन करना है तो पश्चिम बंगाल में रेप पीड़िता के साथ हुई निर्ममता के लिए आंदोलन करना चाहिए। हिमाचल में कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी, तेलंगाना में मंहगाई और कर्नाटक में बढ़ती बेरोजगारी के लिए आंदोलन करना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि कटनी मेरे संसदीय क्षेत्र खजुराहो में आता है। 10-11 महीने पहले का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी वहां जाकर स्वांग रच रहे हैं। मेरे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में मामला आने के बाद त्वरित एक्शन लिया गया और 6 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। श्री शर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि टीकमगढ़ में जब सलीम खां और लालू खां आदिवासी पीड़िता के साथ अन्याय करते हैं, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस व कांग्रेस अध्यक्ष को नजर नहीं आता। छतरपुर की घटना में जब थाने के अंदर पुलिस पर प्रहार होता है, तो कांग्रेस नेताओं की आवाज नहीं निकलती। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस के नेता अलाप करते हुए नजर आए, लेकिन जब बंगाल की घटना पर राष्ट्रपति जी का मन दुखी होता है, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी की जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। बेटी हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी मौन धारण क्यों कर लेती हैं। कांग्रेस का हाथ हमेशा आपराधिक छवि वालों के साथ दिखाई देता है और जहां तुष्टिकरण की राजनीति दिखाई दे, वहां कांग्रेस नेताओं की जुबान खुलती है।
मध्यप्रदेश शांति का टापू, माहौल खराब नहीं होने देंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ के मूल मंत्र के साथ काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने केरल एवं त्रिपुरा में आई बाढ़ के लिए मदद पहुंचाई है, क्योंकि हमारे खून में देशभक्ति है और कांग्रेंस के खून में तुष्टिकरण है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कांग्रेस लगातार नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देकर झूठ की राजनीति करने में लगी है। मध्यप्रदेश शांति का टापू है और यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। किसी भी कीमत पर प्रदेश का माहौल खराब होने नहीं दिया जाएगा।
MadhyaBharat
30 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|