Since: 23-09-2009
शिवपुरी । जिले के छर्च थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां स्कूली बच्चाें काे लेकर जा रही एक स्कूल वैन में अचानक आग भड़क गई। गनीमत रही कि समय रहते चालक ने वैन काे राेककर तुरंत सभी बच्चाें काे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी अनुसार चांदपुर गांव में संचालित एचवी पब्लिक स्कूल की वैन राेजाना की तरह शनिवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान चांदपुर रोड़ की पुलिया पर वैन में अचानक से आग भड़कने लगी थी। जैसे ही चालक ने गाड़ी से धुंआ निकलते देखा तुरंत वैन को रोककर वैन से बच्चों को बाहर निकाल लिया। इसके बाद वैन धूं-धूं कर जलने लगी। आगजनी की इस घटना में वैन पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि सभी बच्चे समय पर सुरक्षित बाहर निकल आए। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |