Since: 23-09-2009
राजगढ़ । राजगढ़ के खिलचीपुर नाके पर शनिवार दोपहर क्रासिंग के दौरान एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर के बाद कार का पहिया फट गया आैर कार आनियंत्रित हाेकर क्षतिग्रस्त हाे गई। हालांकि घटना में काेई जनहानि नहीं हुई। कार सवार एक ही परिवार के सभी लाेग बाल बाल बच गए। सूचना के बाद ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची आैर मामले की जांच की। जानकारी अनुसार ख़िलचीपुर तहसील के छीपीपुरा गांव निवासी शिव सिंह तंवर का परिवार कार से तीर्थ यात्रा कर अपने गांव लौट रहा था। लौटते वक्त शनिवार को दोपहर करीब एक बजे ख़िलचीपुर नाके पर बने ब्रेकर पर भोपाल से राजस्थान की तरफ जा रहे एक ट्रक से क्रासिंग करने के दौरान ट्रक और कार टकरा गए। ट्रक से टक्कर के बाद मारुति कार का टायर फट गया। हालांकि इस घटना में कार में सवार सभी लोग बच गए । जिसे देख मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई । घटना की सूचना पर यातायात सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच गई। लोगों ने ट्रक में फंसी कार को आगे पीछे से उठाकर दूर किया। ट्रक ड्राइवर रामेश्वर गुर्जर निवासी बरखेड़ा ने बताया कि वो भोपाल से ट्रक में कबाड़ का सामान लेकर राजस्थान के कोटा जा रहा था। वही कार के ड्राइवर शिवचरण दांगी लिम्बोदा का कहना है कि वहां छीपीपुरा के परिवार को तीर्थ यात्रा करवाने के बाद ख़िलचीपुर तरफ जा रहा था।
MadhyaBharat
31 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|