Since: 23-09-2009
भोपाल । सिंगरौली जिले में खुद की जमीन से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। मामला बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार रात का है। मृतक किसान की पहचान इंद्रपाल अगरिया (46) के रूप में हुई है। इधर घटना काे लेकर सियासत शुरू हाे गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मामले काे लेकर सरकार को घेरा है।
सिंगरौली वाली घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए कहा कि एमपी में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना। सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात्रि को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाया जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार कब रुकेगा।
इधर नेता प्रतिेपक्ष उमंग सिंगार ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा कि रेत माफिया ने आदिवासी युवक को कुचलकर मार दिया। सिंगरौली के देवसर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक के समर्थित लाले प्रसाद मंडल और रामधनी यादव ने एक आदिवासी युवक को इसलिए कुचल दिया, क्योंकि उसने इनका विरोध किया था।गन्नई के आदिवासी युवक इंद्रपाल अगरिया ने अपनी खड़ी फसल के खेत से इन दोनों को ट्रैक्टर ले जाने से रोका, तो रेत माफिया ने उसे ट्रैक्टर से रौंद दिया। सिंघार ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि पुलिस और प्रशासन को शनिवार रात की इस घटना की जानकारी है, पर पुलिस दबाव में चुप है। सिंघार ने कहा मुख्यमंत्री जी बीजेपी विधायक से जुड़े इन रेत माफिया पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए! साथ ही पीड़ित आदिवासी परिवार को हरसंभव मदद भी दें।
बीजेपी ने किया पलटवार
आदिवासी किसान की मौत मामले में कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि मामले में दोनों ही वर्ग आदिवासी है। पीड़ित और घटना करने वाले दोनों ही आदिवासी वर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्ग संघर्ष चाहती है, और सिर्फ भड़काने का काम कर रही है। स्थानीय प्रशासन और शासन अपने स्तर पर काम कर रहा है। प्रदेश में किसी भी वर्ग की अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
MadhyaBharat
2 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|