Since: 23-09-2009
जबलपुर । सिहोरा थानांतर्गत मंगलवार सुबह करीब छः बजे हुए भीषण सड़क हादसे में चालक और परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के काफी देर तक ट्रक के चालक और परिचालक देर तक फंसे रहे जो बुरी तरह से चिपट कर उसी में फंस गए थे जिन्हें किसी तरह ग्रामीणों की मदद से निकाला गया।
जबलपुर से कटनी की तरफ मिर्ची लोड करके ट्रक प्रयागराज जा रहा था जो सब्जियों के परिवहन को जल्दी पहुंचाने के होड़ में सुबह छः बजे सिहोरा थाना के ग्राम मोहला तिराहा में ढाबा के सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा जिसमे चालक और परिचालक दोनो बुरी तरह फंसकर गए और और दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दोनो मृतक उत्तरप्रदेश निवासी बताये गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |