Since: 23-09-2009
जबलपुर । मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला संस्कारधानी जबलपुर से सामने आया है। जहां एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे में आठ लाेग घायल हुए है। घायलाें में दाे बच्चियाें समेत पांच की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। सभी एक ही परिवार के है आैर तेरहवीं से वापस घर लौट रहे थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कुंडम थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा और 108 की मदद से इलाज के लिए कुंडम स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक फेल होने के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ।
जानकारी अनुसार घटना आदिवासी बाहुल्य इलाका कुंडम थाना के बहनापानी गांव के पास स्थित घाट की है। बहनापानी गांव निवासी धुर्वे परिवार शुक्रवार को तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमेरा गांव गए हुए थे। शनिवार की सुबह दो बच्चियां और उनके परिवार वाले पैदल अपने गांव आ रहे थे, उसी दौरान रामसिंह नाम का व्यक्ति वहां से ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर रोका और ट्राली में बैठ गए। ट्रेक्टर जब बहनापानी गांव का घाट उतर रहा था, तभी अचानक ही ब्रेक फेल हो गया। जिसके चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर में बैठी बुजुर्ग महिला सत्तो बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम सिंह, देवी सिंह, केहर सिंह, श्याम लाल की हालत गंभीर बनी हुई है,जिन्हें कि इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है
कुडंम थाना प्रभारी अनूप नामदेव का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही स्टाफ मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को इलाज के लिए पहले डायल 100 की मदद से कुंडम स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां पर कि दो बच्चीयों सहित पांच की हालत नाजुक थी, जिन्हें कि मेडिकल में भर्ती किया गया है। ट्रैक्टर चालक को भी गंभीर चोट आई है। फिलहाल ट्रैक्टर को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है।
MadhyaBharat
14 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|