Since: 23-09-2009
भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह एवं शिवसेना नेता संजय गायकवाड का मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार काे प्रदेश व्यापी पुतला दहन कर एफआईआर की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने कहा की नई-नई शाखा में भर्ती हुए बिट्टू अपना नंबर बढ़ाने के लिए अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी और उनके समर्थित दल निरंतर राहुल गांधी पर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अनर्गल बयान बाजी करते आ रहे हैं। जिसको देखते हुए आज मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी पुतला दहन कर एफआईआर की मांग की और प्रशासन और शासन को चेताया की इसी प्रकार अगर बयानबाजी चलती रही तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन करेगी।
MadhyaBharat
18 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|