Since: 23-09-2009
भाेपाल । राजधानी भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बच्ची के साथ ही शिक्षक ने ही दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपित टीचन काे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए आराेपिताें के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बुधवार को साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए कहा भोपाल के एक स्कूल में एक तीन वर्षीय मासूम के साथ कासिम रेहान नाम के एक शिक्षक द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना बेहद निंदनीय है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है , उन्होंने निर्देश दिए है कि इस घटना के दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सीएम डाॅ यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपी का जुड़ाव कांग्रेस से रहा है और कुछ कांग्रेस के नेताओं का आरोपी करीबी भी रहा है , संरक्षण भी प्राप्त है? यह देखने मे आ रहा है कि शांति के टापू मध्य प्रदेश में घट रही ज्यादातर अपराधिक घटनाओं में कांग्रेस और कांग्रेस से जुड़े लोगों के नाम ही सामने आ रहे हैं। चाहे छतरपुर की घटना हो ,उज्जैन की , दतिया की , इंदौर की , बडा मलहरा की घटना हो या अलीराजपुर की घटना हो , सभी मे दोषी कांग्रेस से जुड़े ही सामने आये है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने सवाल पूछते हुए कहा कि राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर प्रदेश भर में हो हल्ला मचाने वाले कांग्रेसी इस घृणित , मानवता को तार-तार करने वाली इस घटना पर मौन क्यों है? दोषी का नाम लेकर कड़ी कार्यवाही की मांग वाला बयान वो कब जारी करेंगे? ईद मिलान्दुब्बी के जुलूस के निकलने के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामने आई उपद्रव व हुड़दंग की घटना पर भी एक भी कांग्रेसी ने मुंह नहीं खोला? एक ने भी इसकी निंदा नहीं की। एक ने भी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग नहीं की और वही राहुल गांधी के मामले को लेकर कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी जारी रही?
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा यही कांग्रेस का चरित्र दोहरा चरित्र है , जो प्रदेश की जनता देख रही है लेकिन कांग्रेस याद रखें मध्य प्रदेश में कानून का राज है , भाजपा की सरकार है, मोहन यादव जी की सरकार है। ऐसे किसी भी उपद्रवी, हुड़दंगी, अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। लेकिन हर घटना पर जाति, धर्म और आरोपी की राजनैतिक पृष्ठभूमि देखकर मुंह खोलने वाली कांग्रेस का असली चरित्र प्रदेश की जनता देख रही है।
MadhyaBharat
18 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|