Since: 23-09-2009
जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर ग्राम चरगंवा के पास बुधवार को शाम काे एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन अनियंत्रति होकर मजदूरों से भरे एक ऑटो पर पलट गया। हादसे में तीन साल के बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सिहोरा के अस्पताल पहुंचाया, जहां से तीन गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गांव के रहने वाले 13 मजदूर पास के ही खमरिया गांव से सोयाबीन की कटाई कर एक ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े चार बजे ग्राम चरगंवा के पास तेज रफ्तार से दाैड़ रहा माइनिंग के काम में लगा हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर बगल से निकल रहे ऑटो पर पलट गया। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान उषा बाई (50), रानुबाई कोल (19), करण कोल (20), भूरा कोल (तीन वर्ष), शिवा कोल (18), कल्लू बाई (30) और शोभाराम (45) के रूप में हुई है। यह सभी निवासी प्रतापपुर के निवासी हैं। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें कन्हैया, राधिका, मंजोबाई, राधा और एक अन्य शामिल है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही मंझगवां, सिहोरा, खितौला पुलिस थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सिहोरा- कटनी राजमार्ग पर जाम लगा दिया। घटना से नाराज स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड से भारी वाहन स्पीड में गुजरते हैं। इस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि गांव के आसपास ब्रेकर बनाए जाएं। शराब पीकर हाईवा चलाने वाले ड्राइवरों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। जानकारी मिलने पर सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने हाईवा वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी मिलते ही सिहोरा से भाजपा विधायक संतोष बरकड़े मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि घटना की जांच करवाई जा रही है। मृतक और घायल मजदूर परिवार से हैं। सरकार सभी की मदद के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये, सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार रुपये देने की बात कही है। वहीं, संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद अलग से दी जाएगी।
MadhyaBharat
18 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|