Since: 23-09-2009
भोपाल । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मप्र के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार को उज्जैन के ग्राम ढेंडिया में रुद्राक्ष होटल में स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान अन्तर्गत लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
राष्ट्रपति मुर्मू ने अनुपयोगी कपड़ों से नवजात बच्चों के लिए बनाई गई दुलार किट, नारियल के अपशिष्ट और गोबर से बनाये गये उत्पाद, सूखे कचरे का सही निपटारा कर बनाये गये बहुउपयोगी उत्पाद और श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में अर्पित किए गये फूलों और निर्माल्य से बने उत्पाद, अगरबत्ती एवं अन्य उत्पाद बनाने की मशीन, निर्माल्य प्र-संस्करण, सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा उपकरण एवं संसाधन और शून्य अपशिष्ट आयोजन के स्टॉल का अवलोकन किया। राष्ट्रपति ने प्रदर्शनी स्थल पर मौजूद सफाईकर्मी पूनम सारवान, दीपक थनवार, विधि संगत, राधा धावरे और ज्योति टांक से संवाद किया गया।
राष्ट्रपति ने भगवान महाकालेश्वर को अर्पित किए गये फूलों से अगरबत्ती बनाने वाली मशीन का अवलोकन किया। स्टॉल पर मौजूद शकुंतला मालवीय, शांतिबाई चौधरी और कविता परमार ने उन्हें जानकारी दी कि भगवान को चढ़ाये गये फूलों की री-साईकल कर अगरबत्ती निर्माण कर किया जाता है। राष्ट्रपति ने इसकी प्रशंसा की। बताया गया कि अन्य प्रमुख मंदिरों में भी शीघ्र यह व्यवस्था प्रारम्भ की जायेगी।
राष्ट्रपति को उज्जैन से प्रस्थान पर दी भावभीनी विदाई
राष्ट्रपति मुर्मू को उज्जैन से प्रस्थान करने पर भावभीनी विदाई दी गई। हेलीपैड पर राज्यपाल पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, आईजी पुलिस संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
MadhyaBharat
19 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|