Since: 23-09-2009
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार काे सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा की नसरूल्लागंज तहसील के भेरूदा में आयोजित किसान न्याय यात्रा में शामिल हुये। इस दौरान किसान अपने टैक्टर, ट्रॉली, चार पहिया वाहनों, दो पहिया वाहनों से हजारों की संख्या में शामिल हुये और जगह-जगह पटवारी का स्वागत किया।
जीतू पटवारी ने भेरूंदा में आयोजित किसान न्याय यात्रा में प्रदेश के किसानों की आवाज उठाकर सरकार को ललकारते हुये किसानों को सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6हजार रूपये, धान और गेहूं के 31साै रूपये और 27साै रूपये दिये जाने की सरकार की घोषणा को पूरा किये जाने की मांग की। पटवरी ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। खाद, बीज और बिजली संकट से तो किसान जूझ ही रहा हैं उसे अपनी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने से प्रदेश भर में किसानों की भयावह स्थिति बनी हुई है। पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता किसानों के हक के लिए यह किसान न्याय यात्रा प्रदेश भर में निरंतर जारी रहेगी। यह सरकार किसान विरोधी सरकार है जो किसानों के साथ अन्याय, अत्याचार और जुल्म कर रही है। शिवराजसिंह चौहान यहां से विधायक बने, 20 साल मुख्यमंत्री रहें और अब देश में कृषि मंत्री हैं, जब वे मुख्यमंत्री थे तो किसान पुत्र होने का स्वांग रचते थे, उन्होंने बीस साल में हजारों बार कहा कि किसान की आय दोगुनी कर दूंगा। कहते थे किसान का बेटा हूं पैदल पैदल चलता हूं, उन्होंनें बड़ी-बड़ी बातें किसानों के लिए कहीं, एक मुख्यमंत्री के लिए 20 साल कम नहीं होते हैं, लेकिन उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया और केंद्र में मंत्री होने के बावजूद किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जीतू पटवारी ने कहा कि हमें विपक्ष की भूमिका मिली हैं, किसानों को समर्थन मूल्य नहीं दिया तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर और मंडियों में आंदोलन करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं, कोई गलती नही कर रहे हैं और किसानों के हक के लिए यह लड़ाई आगे तक लड़ते रहेंगे।
MadhyaBharat
19 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|