Since: 23-09-2009
भाेपाल । राजधानी भोपाल में अभी 2 बच्चियों से रेप का मामला शांत भी नहीं हुआ था, और अब एक नाबालिग छात्र के यौन शोषण का मामला सामने आ गया है। भाेपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र में संचालित स्कूल के शिक्षक ने पढ़ाई में एक कमजोर छात्र को निशाना बनाया। छात्र परीक्षा में फेल हो गया था, जिसे पास कराने का लालच देकर केमेस्ट्री शिक्षक ने जबरन उससे यौन संबंध बनाए थे। बताया जा रहा है कि टीचर 2 साल तक छात्र को फेल करने की धमकी देकर उसका अश्लील वीडियो बनाता रहा। लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चिंता जताई है और सरकार पर निशाना साधा है।
दरअसल मामला शहर के कटारा हिल्स क्षेत्र में संचालित एक स्कूल के शिक्षक से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल में आयोजित हुई परीक्षा में छात्र 2 विषयों में फेल हुआ तो आरोपी शिक्षक ने उसे बाहर मिलने को कहा। शिक्षक उसे पास कराने का लालच देकर कार में एक सुनसान जगह ले गया और घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि इस दौरान शिक्षक ने छात्र का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद शिक्षक वीडियो को छात्र के माता-पिता व स्कूल के अन्य छात्रों को भेजने की धमकी देता था। आपको बता दें कि यह सिलसिला करीब 2 साल तक चलता रहा। आखिरकार परेशान हाेकर छात्र ने इसकी शिकायत स्कूल में की और फिर बात छात्र के माता-पिता तक पहुंची। छात्र के माता-पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रविवार को अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा मध्य प्रदेश में बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं। भोपाल में 10वीं के एक छात्र के साथ शिक्षक द्वारा किए गए यौन शोषण की खबर से मन आहत है। जिन बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है, मेरे प्रदेश में उनका वर्तमान खराब हो रहा है। पिछले चार दिनों में बच्चों के साथ दुष्कर्म का यह तीसरा मामला है और सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। यह घटना हमें सोचने पर मजबूर कर देती है- अगर स्कूल जैसी जगह पर भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, तो अभिभावक किस भरोसे अपने बच्चों को स्कूल भेजें?आखिर सरकार बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल क्यों हो रही है? मुख्यमंत्री जी, मध्य प्रदेश में कब बच्चे बिना डर के घर से बाहर निकल पाएंगे?
MadhyaBharat
22 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|