Since: 23-09-2009
लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूली बस के चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कूली वाहन भी अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य सहित चार स्कूली बच्चे भी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना के बाद मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे ग्रामीणों सहित सरपंच राकेश जायसवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम दुधाना मार्ग पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब पनवाड़ी स्थित निजी स्कूल का स्कूली वाहन बच्चों को लेकर दुधाना से पनवाड़ी की ओर स्कूल छोड़ने जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को वाहन से निकाला। इधर सूचना मिलने पर पुलिस और 108 की टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के दौरान स्कूल वाहन में लगभग 40 से 50 बच्चे सवार थे और वाहन चालक बहुत तेजगति से लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। स्कूल वाहन की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक को टक्कर मारने के बाद वाहन स्वयं अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा, जिससे कई बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन लोग सवार थे जिसमें जहां बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
स्कूल संचालक ने मदद से किया इंकार तो गांव वालों ने सिखाया इंसानियत का सबक
सरपंच जायसवाल ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही जहां आसपास के खेतों में काम करने वाले किसान और ग्रामीण तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंच गए वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे स्कूल संचालक ने मानवता को ताक पर रखते हुए घायलों की मदद करने के बजाय नेतागिरी झाड़ना शुरू कर दिया और घायलों को अपनी गाड़ी से उपचार के लिए अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने संचालक को देशी भाषा में इंसानियत का सबक बखूबी सिखा दिया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |