Since: 23-09-2009

  Latest News :
पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भव्य स्वागत.   बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले TMC विधायक हुमायूं कबीर .   सरकार ने बदला फैसला: संचार साथी ऐप अब अनिवार्य नहीं.   प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’.   फिल्म \'धुरंधर\' पर दिल्ली हाई कोर्ट का सेंसर बोर्ड को निर्देश.   प्रधानमंत्री मोदी ने शिवगंगा बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत पर जताया दुख.   भोपाल के बड़े तालाब में शुरू हुआ शिकारा सफर.   पर्यटन के लिए MP के बढ़ते कदम: भोपाल में डल झील जैसा अनुभव.   भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सरकारी अवकाश.   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर को दिया आधुनिक गीता भवन का तोहफा.   रायसेन जिले के बरेली में बड़ा हादसा 40 साल पुराना पुल भरभराकर ढहा.   एनएसयूआई ने फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन काे छात्र से मारपीट के मामले में तत्काल पद से हटाने की मांग की.   CM विष्णु देव साय बोले: \'संविधान में आस्था रखकर आगे बढ़ रहा है भारत\'.   पीसीसी चीफ दीपक बैज का भाजपा पर हमला: सत्ता के लिए झूठ का आरोप.   जंगल, नदी और पहाड़ पार कर मतदाताओं तक पहुँच रहे कर्मचारी.   मतदाता सूची सुधार कार्य के दौरान बीएलओ के साथ अभद्रता .   हिड़मा की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद खात्मे की कगार पर.   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.  
प्रधानमंत्री ने लाल टिपारा गौशाला के कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र का किया वर्चुअल शुभारंभ
gwalior, Prime Minister ,virtually inaugurated

ग्वालियर । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन दिवस एवं गाँधी जयंती के अवसर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से ग्वालियर की आदर्श गौशाला लाल टिपारा के बायो सीएनजी प्लांट (कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र) का वर्चुअल शुभारंभ किया। यहाँ लाल टिपारा गौशाला में आयोजित हुए बायो सीएनजी प्लांट के शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य के मंत्रीगण तुलसीराम सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं नगर निगम सभापति मनोज तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा गौशाला के संत अच्युतानंद महाराज व ऋषभ देव मंचासीन थे। इस अवसर पर ग्वालियर के सफाई मित्रों एवं स्वच्छता चैम्पियन को सम्मानित किया गया।

 

ग्वालियर की गौशाला का मॉडल देश और दुनिया के लिए उदाहरण बनेगाः सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की आदर्श गौशाला में स्थापित सीएनजी प्लांट बड़ी मात्रा में जैविक खाद का भी उत्पादन होगा। इससे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा और ग्वालियर का यह मॉडल देश ही नहीं दुनिया भर के लिए उदाहरण बनेगा। खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए गए अभियान के तहत ग्वालियर की आदर्श गौशाला में बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश ही नहीं, दुनिया के सबसे महान मार्गदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ग्वालियर को यह सौगात सौंपी है। बापू का भी कहना था कि गौ रक्षा भारतीय संस्कृति का केन्द्रीय तत्व है। इसी भाव के साथ ग्वालियर में संतजनों के सहयोग से लाल टिपारा गौशाला को आदर्श रूप दिया गया है।

 

सिंधिया ने कहा कि पूरा विश्व प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्वालियर की आदर्श गौशाला को वैश्विक स्तर की गौशाला बनाने में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। साथ ही कहा कि ग्वालियर की गौशाला एवं यहाँ स्थापित सीएनजी प्लांट हर हफ्ते स्कूली बच्चों को अवश्य दिखाएँ, जिससे वे जान सकें कि गौवंश का किस प्रकार संरक्षण किया जा सकता है और उसके गोबर से किस प्रकार सीएनजी गैस बनाई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में मध्य प्रदेश अग्रणी रहा है। प्रदेश का इंदौर शहर लगातार सातवीं बार स्वच्छता रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा है। हम सब आज संकल्प लें कि ग्वालियर भी स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी शहर बने।

 

बिजनेस मॉडल के साथ श्रद्धा का केन्द्र भी बने ग्वालियर की गौशालाः तोमर

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी संस्कृति में गौसेवा का सदैव से ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है। गौ माता के प्रति श्रद्धा व संरक्षण का भाव हमारी रग-रग में बसा है। ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में इसी भाव के साथ गौवंश की सेवा की जा रही है। सन् 2004 में शुरू हुई इस गौशाला को संतजनों ने पूरी श्रद्धा और समर्पण से आदर्श गौशाला में तब्दील कर दिया है। इसी कड़ी में सरकार की एसएटीएटी योजना के तहत आईओसीएएल के सहयोग से लाल टिपारा गौशाला में कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र स्थापित हुआ है। खुशी की बात है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से ग्वालियरवासियों को यह सौगात मिली है। तोमर ने कहा कि हम सबके ऐसे प्रयास हों, जिससे कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र के माध्यम से यह गौशाला बिजनेस मॉडल के रूप में स्थापित हो। साथ ही सभी की श्रद्धा का केन्द्र भी बने।

 

सीधे प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन भी सुना

लाल टिपारा गौशाला में बायो सीएनजी प्लांट के उदघाटन कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने बड़ी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन भी सुना। आरंभ में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष तोमर सहित सभी मंत्रिगणों ने गौपूजन किया। साथ ही गौशाला में स्थापित कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र का जायजा भी लिया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

सफाई मित्रों और स्वच्छता चैम्पियन का हुआ सम्मान

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष तोमर सहित अन्य अतिथिगणों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में उल्लेखनीय काम करने वाले सफाई मित्रों एवं स्वच्छता चैम्पियन को इस अवसर पर सम्मानित किया। इनमें सफाई मित्र सीमा बनवार, संगीता जादौन व मोहिनी गौर शामिल हैं। इसी तरह स्वच्छता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एविटास फाउण्डेशन व जेडओ राकेश कुशवाह सहित अन्य सेवाभावी नागरिकों व संस्थाओं को स्वच्छता चैम्पियन के रूप में सम्मानित किया गया।

 

प्रतिदिन 2 टन से अधिक सीएनजी का होगा उत्पादन, जैविक खाद भी मिलेगी

लाल टिपारा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सहयोग से 2 हेक्टेयर क्षेत्र में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है। इस प्लांट के संचालन के लिए 100 टन गोबर का उपयोग कर प्रतिदिन लगभग 2 टन सीएनजी और सर्वोत्तम गुणवत्ता की 20 टन जैविक खाद मिलेगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन प्लांट के संचालन एवं संधारण में भी सहयोग करेगा। यह लाल टिपारा गौशाला कार्बन उत्सर्जन रोकने में वैश्विक आदर्श बनने जा रही है। गौ-शाला में यह सीएनजी प्लांट इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से 32 करोड़ रुपये की लागत से बना है। भविष्य में विस्तार की संभावना को रखते हुए एक हेक्टेयर की भूमि आरक्षित रखी गई है। गौ-शाला को और विस्तार देने सांसद निधि से 2 हजार गायों के लिए आधुनिक शेड निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। इस प्लांट से नगर निगम ग्वालियर को लगभग राशि सात करोड़ रुपये की आय प्राप्त होना संभावित है।

 

MadhyaBharat 2 October 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.