Since: 23-09-2009
नई दिल्ली । वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मंगलवार को हुई बैठक का कुछ विपक्षी सदस्यों ने बहिर्गमन किया। इन सदस्यों ने भाजपा सदस्यों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया और बैठक कक्ष से बाहर निकल गए।
बैठक कक्ष से बाहर आने वाले विपक्षी सदस्यों में कल्याण बनर्जी, गौरव गोगोई, ए राजा, मोहम्मद अब्दुल्ला, अरविंद सावंत और अन्य शामिल थे। आज बैठक में विधेयक पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों की प्रस्तुति होनी थी। हालांकि बहिर्गमन करने वाले ये सदस्य करीब एक घंटा बाहर रहने के बाद फिर से बैठक कक्ष में चले गए। दूसरी ओर भाजपा सदस्यों का दावा था कि विपक्षी सदस्य समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल को अपशब्द कह रहे थे।
MadhyaBharat
15 October 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|