Since: 23-09-2009

  Latest News :
अमित शाह ने भारत का पहला राष्ट्रीय IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च किया.   टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन और हिरासत.   IPAC ऑफिस पर ED की रेड के बाद ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला.   लालू प्रसाद यादव समेत 41 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली कोर्ट ने तय किए आरोप.   जुमे की नमाज से पहले तुर्कमान गेट इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था.   आज होगा WPL 2026 का धमाकेदार शुरुआत.   इंदौर में भीषण सड़क हादसा:पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत 3 की मौत.   भागीरथपुरा दूषित मामले में कांग्रेस घेरेगी भाजपा को.   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सुआलकुची सिल्क विलेज भ्रमण.   सीधी जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास.   उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज लेंगे जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक.   भोपाल में पानी की गुणवत्ता पर संकट, चार सैंपल फेल.   छत्तीसगढ़ की राजनीति में मंत्री के बयान से हलचल.   महासमुंद स्कूल परीक्षा में \'राम\' नाम पर विवाद.   बालोद में देश का पहला नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी, तैयारियां पूरी.   गोडसे पर बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल.   नक्सल विरोधी अभियान में 2025 बना ऐतिहासिक साल.   ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के लिए NIT रायपुर को मिली STREE परियोजना की स्वीकृति.  
हरिहरन की जादुई आवाज से गूंज उठी भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियां
jabalpur, marble valleys , Bhedaghat echoed

जबलपुर । संगमरमरी सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव के समापन पर लोक नृत्यों और गायन का श्रोताओं और कला रसिकों ने जमकर लुत्फ उठाया। शरद पूर्णिमा के चंद्रमा की दूधिया रौशनी से नहाई भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों का सौंदर्य भी बुधवार की रात प्रकृति-प्रेमियों के लिए अद्भुत नजारा पेश कर कर रहा था। मॉं नर्मदा पूर्णाकारी चंद्रमा से संवाद करती हुई प्रतीत हो रही थीं। नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण प्रख्‍यात पार्श्‍व गायक पदमश्री हरिहरन का गायन था।

 

बुधवार की रात नर्मदा महोत्‍सव के समापन दिवस की अंतिम प्रस्‍तुतियों में दिल को छू लेने वाली गजलों और बॉलिवुड के गीतों के लिए मशहूर हरिहरन ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा। हरिहरन ने ‘‘धीमी धीमी भीनी भीनी खुशबू है तेरा बदन’’ से अपनी गायिकी की शुरुआत की तथा ‘‘ओ हंसिनी मेरी हंसिनी’’ से लेकर एक से बढ़कर एक फिल्‍मी और गैर फिल्‍मी गीत तथा गजलें प्रस्‍तुत की। महोत्सव के दूसरे दिन शरद पूर्णिमा पर रंगबिरंगी आतिशबाजी भी दर्शकों के बीच आकर्षण का केन्द्र रही। दूसरे दिन महोत्सव के पहले दिन की अपेक्षा कहीं ज्यादा कला रसिक गीत-संगीत और लोक नृत्यों का लुत्फ उठाने भेड़ाघाट पहुंचे थे। 

 

परम्परागत रूप से नर्मदा पूजन के बाद बुधवार शाम सात बजे शुरू हुए दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज संस्‍कृति कला केन्‍द्र जबलपुर की ओर से झील सिंह एवं उनके समूह के कलाकारों द्वारा नृत्‍य नाटिका की प्रस्‍तुति से हुआ। झील सिंह एवं उनके समूह ने मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध गीतों पर शानदार नृत्‍य भी प्रस्‍तुत किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद महाराष्‍ट्र से आये कलाकारों द्वारा महाराष्‍ट्र के लोक नृत्‍य लावणी की मनमोहक प्रस्‍तुति दी गई। 

 

सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की अगली कड़ी में गायक पंडित मनीष शुक्‍ला ने संगीतमय गजल प्रस्‍तुत कर कला रसिकों की खूब वाहवाहियां लूटी। पंडित शुक्‍ला ने अपनी सुमधुर आवाज में मां को एक गजल निवेदित कर महफिल में चार चांद लगा दिये। उन्‍होंने जब दीप जले आना, कभी-कभी मेरे दिल में ख्‍याल आता है, छाप तिलक सब छीनी, लाई गयो रे मेरा सावरिया आदि गजलों का गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। नर्मदा महोत्‍सव के दूसरे और समापन दिवस की अंतिम प्रस्‍तुति पदमश्री हरिहरन का गायन था। 

 

नर्मदा महोत्‍सव के दूसरे और समापन दिवस के सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के मुख्‍य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह थे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विधायक अशोक रोहाणी ने की। नगर निगम जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्‍नू, विधायक लखन घनघोरिया, डॉ. अभिलाष पांडे, संतोष वरकड़े एवं नीरज सिंह, नगर निगम जबलपुर के अध्‍यक्ष रिकुंज विज, सुभाष तिवारी रानू, संभागायुक्‍त अभय वर्मा, कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना, भेड़ाघाट नगर परिषद के अध्‍यक्ष चतुर सिंह एवं उपाध्‍यक्ष जगदीश दाहिया विशिष्‍ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर रानी दुर्गावती के शौर्य, पराक्रम और उनके जन कल्‍याणकारी कार्यों पर आधारित स्‍मारिका का विमोचन किया गया। 

 

दूसरे दिन के सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के शुभारंभ के पहले लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं अन्‍य सभी अतिथियों ने मॉं नर्मदा की पूजा-अर्चना की। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि नर्मदा महोत्‍सव देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है। आज यह महोत्‍सव इतनी ख्‍याति अर्जिक कर चुका है कि देश का हर कलाकार इसमें अपनी प्रस्‍तुति देना चाहता है। उन्‍होंने कहा कि अपनी शुरूआत से लेकर अब तक नर्मदा महोत्‍सव का आयोजन गरिमापूर्ण रहा है और यह सांस्‍कृतिक उत्‍थान का प्रतीक बन चुका है। 

 

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि मॉं नर्मदा के तट पर लगातार 21 वर्ष से आयोजित किये जा रहे इस महोत्‍सव में लोक कलाओं, शास्‍त्रीय और सुगम संगीत तथा भजनों को मंच प्रदान करने के उद्देश्‍य में हम सफल रहें है। लोगों ने इसी स्‍वरूप में इसे स्‍वीकारा और सराहा भी है। आगे भी यही प्रयास रहेंगे की इसे फिल्‍मी गानों का मंच न बनने दें, ताकि मॉं नर्मदा की गरिमा बनी रहे। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में नर्मदा महोत्‍सव का आयोजन और भव्‍य स्‍वरूप लेगा। इसकी कमान अब क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह के हाथों में होगी तथा इसे और वृहद स्‍वरूप प्रदान करने में सभी का सहयोग मिलेगा। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि शरद पूर्णिमा पर नर्मदा महोत्‍सव का आयोजन मॉं नर्मदा के तट पर बसे भेड़ाघाट के नैसर्गिक सौंदर्य को चार चांद लगा देता है। उन्‍होंने कहा कि आगामी वर्ष में यहां दूधिया लाईट लगा दी जायेगी, जिससे यह महोत्‍सव और भी आकर्षक होगा। 

 

विधायक अशोक रोहाणी ने अपने संबोधन में कहा कि नर्मदा महोत्‍सव की ख्‍याति यहां प्रस्‍तुत किये जाने वाले गरिमापूर्ण सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के दिनो दिन बढ़ती जा रही है। उन्‍होंने आगे भी इन आदर्श मापदंडो को बनाये रखने की अपील करते हुए सभी को शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि किसी भी कार्य की शुरूआत सरल है, लेकिन उसकी निरंतरता बनाये रखना कठिन होता है। लगातार 21 वर्ष से आयोजित किये जा रहे नर्मदा महोत्‍सव ने भेड़ाघाट के साथ-साथ जबलपुर को नई पहचान दी है। 

 

 

MadhyaBharat 17 October 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.