Since: 23-09-2009
चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती जिला पठानकोट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे एक किलो 350 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया है कि पंजाब पुलिस के कांउटर इंटेलीजेंस विंग तथा गुरदासपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ा गया युवक पाकिस्तान ड्रग तस्करों के संपर्क में था। पाकिस्तानी ड्रग तस्कर पंजाब की सीमा में ड्रोन की मदद से नशीले पदार्थ पहुंचाते थे और आरोपित उन्हें आगे पहुंचाने का काम करता था।
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अभी कई गिरफ्तारियां होने की संभावना है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित के पाकिस्तान तथा भारतीय पंजाब व अन्य राज्यों में संपर्कों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |