Since: 23-09-2009
राजगढ़ । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कुरावर थाना क्षेत्र में ग्राम तिंदोनिया जोड़ के समीप पंचायती राज व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियाें द्वारा चक्काजाम किया गया था, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने शनिवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित 31 लोगों के खिलाफ नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार बीते रोज हाइवे-52 स्थित ग्राम तिंदोनिया जोड़ के समीप कांग्रेसियाें द्वारा दो घंटे का चक्काजाम किया गया, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने प्रकरण में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नरसिंहगढ़ पूर्व विधायक गिरीश भंडारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, पर्वत यादव, रविन्द्र मीना, प्रेमकिशोर मीना, खुर्शीद मेव, राजकुमार चैकसे, देवकरण मीना, बाबूलाल मीना, लखन रुहेला, वीरेन्द्र गुर्जर, मधुरुपसिंह, मनीष नागर, रघु परमार, अरुण पटेल, सुरेश पंडा, अखिलेश चंद्रावत, कैलाश मंडलोई, राजेन्द्र शर्मा, गोविंदसिंह गुर्जर, लोकेन्द्रसिंह, ज्ञानसिंह गुर्जर, संगीता शर्मा, मनोज महावर, दिनेश चंद्रवंशी, नवलसिंह सौंधिया, श्याम पालीवाल, घनश्याम राजपूत और महेश पचवारिया सहित 20-25 अज्ञात के खिलाफ धारा 126(2), 285, 189(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
MadhyaBharat
19 October 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|