Since: 23-09-2009
नई दिल्ली । लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में मजदूराें पर हुए आतंकी हमले काे कायरतापूर्ण कृत्य बताया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने संदेश देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना भी व्यक्त की है।
आतंकी हमले की निंदा करते हुए राहुल गांधी ने साेमवार काे साेशल मीडिशा एक्स पर अपनी प्रतक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मज़दूरों समेत कई लोगों की हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है। सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।‘‘ उन्हाेंने आगे कहा,‘‘आतंकियों का यह दुस्साहस जम्मू-कश्मीर में निर्माण का क्रम और लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ पाएगा। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।‘‘
MadhyaBharat
21 October 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|