Since: 23-09-2009
इंदौर/महू । इंदाैर जिले के महू तहसील में मंगलवार दाेपहर एक वाटर प्लांट में भीषण आग लग गई। यहां जिलेटिन और प्लास्टिक बोतलों ने आग पकड़ी ली। घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया। कर्मचारी इधर उधर भागने लगे। सूचना के बाद दमकल वाहन सहित मानपुर नपा अधिकारी तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
जानकारी के अनुसार महू तहसील के मानपुर इलाके में स्थित किनले वाॅटर कंपनी के प्लांट में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, दाेपहर के समय प्लांट में अचानक जोरदार धमाकों के साथ आग लग गई।आग लगने के बाद दूर-दूर तक लोगों को धुआं दिखाई दे रहा था। जिस समय आग लगी उस दौरान प्लांट में कई कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक प्लांट के अंदर आग के फैलते ही विस्फोट होने लगे। विस्फोट से डरकर कर्मचारी जान बचाकर वहां से भागे। जैसे-तैसे प्लांट के कर्मचारी अपनी जान बचाकर बाहर निकले। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी। प्लांट में आग कैसे लगी, उसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग लगने से प्लांट में मौजूद कई मशीनें और बोतल बनाने की यूनिट जल गई है। वहीं बॉयलर और प्लांट को भी आग से नुकसान हुआ है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही आग लगने के कारण की पड़ताल की जा रही है।
एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने कहा कि, "यह वॉटर प्लांट पानी की बोतल बनाने वाली कंपनी का है, जिसमें अचानक आग लगी है। मौके पर पहुंची मानपुर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया था। अभी आग कैसे लगी है। इसका पता लगाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, पंचनामा बनवाकर जांच की जा रही है। इधर घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर महू एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा भी मौके पर पहुंचे।
आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्लांट को काफी नुकसान हुआ है। एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने बताया कि सुबह 10 बजे मानपुर थाना क्षेत्र में किनले वाटर फैक्ट्री के प्लांट में आग लगी थी। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी था। फिलहाल आग पर कंट्रोल पा लिया गया है, लेकिन अंदर प्लास्टिक होने के कारण अब भी अंदरूनी तौर पर आग लगी हुई है, जिसे फॉर्म से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।
MadhyaBharat
5 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|