Since: 23-09-2009
नरसिंहपुर । नरसिंहपुर जिले के ठेमी थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार लाेग घायल हुए है। घायलाें में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का ईलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार जबलपुर से नागपुर जा रही एक कार क्रमांक एमपी 20 जेडके 8585 शेर नदी के पास अचानक सड़क पर भैंस के आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही ठेमी थाना पुलिस माैके पर पहुंची। घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रेफर किया गया। ठेमी थाना के एसआई सियाराम परिहार ने बताया कि कार में सवार चार लोग - कैलाश कुमार कुशवाहा, सचिन पटेल, रोहित विश्वकर्मा और सतीश ठाकुर - जबलपुर से नरसिंहपुर होते हुए नागपुर की ओर जा रहे थे। हादसे के समय रोहित कार चला रहे थे। एसआई परिहार के मुताबिक, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |