Since: 23-09-2009

  Latest News :
युवाओं के लिए रोज़गार ला रही ब्रह्मोस जैसी परियोजनाएं: राजनाथ सिंह.   मालगाड़ी में आग लगी इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवाएं प्रभावित.   मणिपुर में सुरक्षा बलों के अभियान में पांच उग्रवादी गिरफ्तार.   हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट.   तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव का निधन.   केंद्रीयमंत्री चिराग पासवान को 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी.   केन्द्रीय मंत्री शिवराज ने एक बार फिर दिखाई संवेदनशीलता.   भोपाल के नीलम पार्क में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन.   मप्र ईओडब्ल्यू एजेंसी के पास इंस्पेक्टर और प्रधान आरक्षकों का टोटा.   स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में मध्य प्रदेश एक बार फिर से होगा गौरवान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   टापरी से भूसा निकालने के दौरान महिला को सांप ने काटा.   सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने रचा कीर्तिमान.   ट्रक ने स्कूटी सवार युवक काे मारी टक्कर.   भगवान पर टिप्पणी करने वाले सनातन विरोधी का सर्वनाश हो जाएगा : भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा.   उपमुख्यमंत्री शर्मा और नपा अध्यक्ष ने किया श्रमदान.   तेज रफ्तार कार ने स्कूटी काे मारी टक्कर.   बिलासपुर और सरगुजा जिला में भारी बारिश का अलर्ट.   अंबिकापुर : मैनपाट की प्राइमरी स्कूल भवन जर्जर.  
तेंदुए के हमले से 3 घायल
umaria, 3 injured , leopard attack

उमरिया । इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों का आतंक बढ़ रहा है जिसके चलते ग्रामीणों पर उनका हमला जारी है, जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र में अब तेंदुए का आतंक इतना फैल गया है कि तनी लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया है। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

 

इस मामले में मानपुर रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि कल देर शाम सूचना मिली कि ग्राम हिरौली में अपने खेत मे फूल चंद सिंह पिता श्याम लाल सिंह उम्र 52 वर्ष पर तेंदुए ने हमला कर दिया तब तत्काल वाहन भेज कर उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में लाकर भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं ग्राम कुदरी में सुबह शौच करने गए लवकेश बैगा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम कुदरी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। उसके बाद ग्राम कुदरी में ही मोनिका सिंह उम्र करीब 20 वर्ष अपने घर मे खाना बना कर बैठी हुई थी तभी घर मे घुस कर उनको भी घायल कर दिया है। 

 

सूचना मिलते ही दोनो घायलों को समीदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया और लवकेश बैगा की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज शहडोल रिफर कर दिया गया, जहां 108 एम्बुलेंस न मिलने के कारण वन विभाग द्वारा निजी गाड़ी करके भेजा गया है, और सभी घायलों को तात्कालिक सहायता राशि 1-1 हजार रुपये उपलब्ध करवाई जा रही है एवं बाकी रकम बिल प्रस्तुत करने पर नियमानुसार दी जाएगी। वहीं मोनिका सिंह के परिजन उदय भान सिंह ने बताया कि ये खाना बना कर घर मे बैठी हुई थी तभी तेंदुआ घर मे घुस कर इसके ऊपर हमला कर दिया जिससे बुरी तरह घायल है। 

 

तेंदुए के हमले से 3 घायल एक की हालत गम्भीर, धान काट रहे व्यक्ति पर तो दूसरा शौच करने गये युवक और तीसरा घर मे बैठी युवती पर हमला किया, 1 की हालत गम्भीर।  उमरिया - जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र में अब तेंदुए का आतंक, लोगों का खेत और शौच जाना हुआ आफत, इतना ही घर का दरवाजा खुलना भी बना मुसीबत, एक युवती को घर मे घुस कर किया घायल। खेत मे धान काट रहे व्यक्ति पर हमला किया, जब लोग तेंदुए को खदेड़े तो दूसरे गांव पहुंच गया वहां सुबह शौच के लिए गए युवक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया उसके बाद खाना बना कर घर मे बैठी युवती पर घर में घुसकर निशाना बनाया।  

 

गौरतलब है कि इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों का आतंक बढ़ रहा है जिसके चलते ग्रामीणों पर उनका हमला जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ हाथियों की मौत और अनाथ शावक भी मिल रहे हैं, ऐसे गौरतलब है कि इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों का आतंक बढ़ रहा है जिसके चलते ग्रामीणों पर उनका हमला जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ हाथियों की मौत और अनाथ शावक भी मिल रहे हैं, ऐसे में पार्क अमले को अधिक सतर्क रह कर ग्रामीणों को सतर्क करने की आवश्यकता है।  

 

MadhyaBharat 8 November 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.