Since: 23-09-2009
उमरिया ।जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर क्षेत्र के छतवा बीट के जमुनिहा हार जंगल में नन्हे जंगली हाथी शावक के बीमार होने की सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन एलर्ट मोड पर आ गया और वहां गिरे हुए 2 माह के नन्हे हाथी शावक का इलाज शुरू किया और उसको दूध पिलाया तो वो 4 दिन से भूखा होने के कारण भोजन पाते ही उठ खड़ा हुआ।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे सूचना मिली कि पनपथा बफर क्षेत्र में एक हाथी का बच्चा बीमार है तो तत्काल डॉक्टरों के साथ हमारी टीम को रवाना किया गया और उसको रेस्क्यू कर ताला ले आया गया है अभी बच्चा स्वस्थ्य है। उसकी उम्र करीब डेढ़ से 2 माह है और उसको ताला हाथी कैम्प में रखा गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |