Since: 23-09-2009
भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के दलबदल करने को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चलने लगीं। रविवार काे मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही खबराें का कमलनाथ ने खंडन किया है। उन्हाेंने कहा कि मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूँ और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा। इसके साथ ही उन्हाेंने झूठी खबरें चलाने वालाें से माफी मांगने की बात भी कही।
कमलनाथ ने रविवार काे अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दलबदल की खबराें का खंडन करते हुए पाेस्ट कर लिखा मैं मीडिया का बहुत सम्मान करता हूँ और मीडिया के साथियों से भी अपेक्षा रखता हूँ कि वे सत्य का ही प्रसार करें। एक चैनल की सोशल मीडिया साइट पर मेरे बारे में असत्य और भ्रामक ख़बर चलायी गई है। मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूँ और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा। जो लोग इस तरह की ख़बरें चला रहे हैं, उन्हें अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।
इसके अलावा कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने भी इन खबराें का खंडन किया है। पीयूष बबेले ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्व. इंदिरा गांधी के तृतीय पुत्र माने जाने वाले कमलनाथ जी के विषय में कुछ न्यूज़ चैनल सोशल मीडिया पर भ्रामक ख़बरें चला रहे हैं। इस तरह की ख़बरें पूरी तरह असत्य हैं। कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, उन्होंने मध्यप्रदेश और देश में हमेशा कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत किए हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता की तरह अपनी समस्त भूमिकाओं का प्रतिबद्धता पूर्वक निर्वाह करेंगे। इस तरह की अफ़वाहें सरासर निराधार है।
नौ महीने पहले उठी थी ऐसी खबरें
बता दें कि करीब नौ महीने पहले लाेकसभा चुनाव के समय भी पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरु हुई थीं। उस दौरान कमलनाथ, नकुल नाथ ने बीजेपी में जाने को लेकर न तो इनकार किया था और न ही यह कहा था कि वे बीजेपी में जा रहे हैं। अटकलों के बीच दिल्ली में मीडिया ने कमलनाथ से भाजपा में जाने को लेकर सवाल पूछे। तो उन्होंने बीजेपी में जाने से इनकार नहीं किया। कमलनाथ ने कहा, 'आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? ऐसा कुछ होता है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा'।
MadhyaBharat
10 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|