Since: 23-09-2009
पलामू । झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलामू जिले के हुसैनाबाद, पांकी और डालटनगंज विधानसभा सीटों से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया।
योगी ने सबसे पहले हुसैनाबाद के हैदरनगर में बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने पांकी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण मेहता के पक्ष में चुनावी जनसभा में भाग लिया। अंत में योगी ने जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी में डालटनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
योगी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में पहचान खतरे में पड़ गयी है। इसके लिए साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए लगातार झारखंड में घुस रहे हैं। ऐसे लोगों को झारखंड की झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार संरक्षण दे रही है। अपना वोट बैंक बना रही है। पूरे प्रदेश में रोटी, माटी और बेटी पर संकट आ गया है। बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां की बेटियों के साथ शादी करके झारखंड की माटी और रोटी हड़पने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट से सिर्फ भाजपा निकाल सकती है। लोग भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें। झारखंड में मजबूत सरकार बनायें। मैं वादा करता हूं कि झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनते ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
इस दौरान हुसैनाबाद, पांकी एवं डालटनगंज में भाजपा उम्मीदवार क्रमशः कमलेश सिंह, शशिभूषण मेहता एवं आलोक चौरसिया समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |