Since: 23-09-2009
भोपाल । मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में सोमवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोरकुल थम गया है। अब राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। इस मौके पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेता प्रचार मैदान में जुटे हुए हैं, जहां दोनों क्षेत्रों में सीधी टक्कर मानी जा रही है। मध्य प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। विजयपुर में भाजपा के वनमंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है। वहीं, बुधनी में भाजपा के रमाकांत भार्गव का सामना कांग्रेस के राजकुमार पटेल से हो रहा है।
गौरतलब है कि विजयपुर में कांग्रेस के छह बार के विधायक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी विधानासभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके चलते विजयपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। वहीं, बुधनी विधानसभा सीट से विधायक पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके चलते बुधनी की सीट खाली हो गई थी। यही वजह है कि दोनों ही सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।
विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार, 13 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। इन दोनों ही उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। सीहोर ज़िले की बुदनी सीट पर केन्द्रीय कृषि मंत्री और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की साख दांव पर है। बुदनी से शिवराज ने अपने बेहद करीबी रमाकांत भार्गव को टिकिट दिलाई है। वहीं, काँग्रेस के राजकुमार पटेल जो बुदनी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनके लिए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता बुधनी पहुंचे हैं। यहां सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है।
विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। चुनाव आयोग ने प्रशासन और पुलिस को मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण कराने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।
सीहोर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी के लिए सोमवार को शाम 06:00 बजे से आगामी 14 नवम्बर 2024 को शाम 06.00 बजे तक किसी भी प्रकार से किया जाने वाला चुनाव प्रचार, रैली, ध्वनि विस्तारक यंत्र, नुक्कड़ सभाएं, आमसभाएं पूर्णत: प्रतिबंधित की गई हैं। चुनाव प्रचार प्रतिबंधित अवधि में राजनीतिक कार्यकर्ता, पार्टी कार्यकर्ता, जुलूस कार्यकर्ता, अभियान कार्यकर्ताओं आदि की उपस्थिति जो निर्वाचन क्षेत्र से बाहर से लाए गए हैं और जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है कि कल्याण मंडपों, सामुदायिक भवनों की जांच करें और यह पता लगायें कि बाहरी लोगों को इन परिसरों में स्थान दिया गया है या नहीं। लॉज और अतिथि गृहों में रहने वालों की सूची पर नजर रखने के लिए उनका सत्यापन कराएं तथा निर्वाचन क्षेत्र की समस्त सीमाओं में जांच चौकियों की स्थापना कराएं। निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जाये। लोगों के समूह की पहचान का सत्यापन करें, ताकि यह पता किया जा सके कि वे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता है अथवा नहीं। इस दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध परिस्थितियां पाये जाने पर उसका नियमानुसार निराकरण किया जाये।
MadhyaBharat
11 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|