Since: 23-09-2009
अहमदाबाद । गुजरात के कई शहरों में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के कारण मेहसाणा और आसपास के इलाकों में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुजरात के मेहसाणा में रात 10 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर करीब 10 किमी नीचे था।
मेहसाणा के साथ ही पाटन, बनासकांठा, पालनपुर, साबरकांठा सहित कई जिलों में लोगों ने भूकंप की तीव्रता को महसूस किया। वहीं अहमदाबाद और गांधीनगर में झटके महसूस किए गए। अहमदाबाद के वाडाज, अंकुर, न्यू वाडाज और आसपास के इलाकों में स्थानीय लोगों ने भूकंप के बारे में बताया है।
गांधीनगर में राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की हलचल महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए लेकिन किसी के हताहत या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
गुजरात के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी भूकंप की तीव्रता को महसूस किया गया। राजस्थान के गुजरात से लगती सीमा के निकट सिरोही जिले में लोगों ने भूकंप महसूस होने की जानकारी दी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |