Since: 23-09-2009
भोपाल । राजधानी भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात नव विवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। महिला की मौत की सूचना उसकी ननद ने पिता को कॉल पर दी। पिता रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे, जहां गेट खुले मिले। जबकि पति सहित पूरा परिवार मौके से फरार हो चुका था। शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिता ने दामाद और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कृतिका मंडराई पति सुशील कुमार मंडराई (25) द्वारका नगर स्थित ससुराल में रहती थी। उसके पिता विश्नुप्रसाद ग्वाले ने बताया कि बेटी की शादी इसी साल 14 फरवरी को हुई थी। दामाद रेलवे का कर्मचारी है और इन दिनों मुंबई में उसकी पोस्टिंग है। शादी में बेटी को जरूरत का सभी सामान और दामाद की पसंद से बुलेट बाइक दी थी। इसके बाद भी दामाद शादी के बाद से ही दहेज में कार और महंगा प्लाट देने की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को कृतिका की ननद ने उन्हें कॉल कर बेटी की सुसाइड की जानकारी दी थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो घर के गेट खुले थे, ससुराल पक्ष से कोई भी वहां मौजूद नहीं था। अंदर बेडरुम में बेटी का शव साड़ी से बने फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
इस मामले में टीआई जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सकता है। परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों के बयानों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
MadhyaBharat
16 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|