Since: 23-09-2009
मुंबई । चुनाव आयोग की टीम ने बारामती हेलीपैड पर रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार के बैग की तलाशी भी ली। शरद पवार के बैग की तलाशी शनिवार को भी चुनाव आयोग ने ली थी। इसके साथ ही आज शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैग की भी तलाशी ली गई।
चुनाव आयोग की टीम रविवार को पहले से ही बारामती हेलीपैड पर मौजूद थी। चुनाव प्रचार के लिए शरद पवार का हेलीकॉप्टर उतरते ही टीम पहुंची और शरद पवार का बैग चेक करने के लिए हेलीकॉप्टर में रखे सामान की जांच-पड़ताल की। इसके बाद चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बैग में कपड़ा, अखबार आदि मिला है।
चुनाव आयोग की टीम अब तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई नेताओं की बैग की जांच कर चुकी है। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैग की आज भी तलाशी ली गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |