Since: 23-09-2009
धनबाद । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को झारखंड के धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरवाअड्डा स्थित कल्याणपुर सन्यासी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए पूरे इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला।
जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले पांच साल में रोजगार पर पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। राज्य को दोनों हाथों और परिवारवाद द्वारा लूटा गया, फर्जी राजनीति को महत्व दिया गया। हेमंत सोरेन की सरकार ने तुष्टीकरण के सहारे राज्य को बांट दिया। जो जनसैलाब मैने देखा है, उससे संकेत मिलता है कि झारखंड के लोगों ने 20 नवंबर को झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में सबकी आवाज है- रोटी-बेटी-माटी करे पुकार, झारखंड में हो एनडीए की सरकार।
नड्डा ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस-राजद इन तीनों में दो बात कॉमन है। तीनों ही भ्रष्टाचारी हैं। तीनों पार्टियां परिवारवादी हैं। तीनों ही पार्टियां आपस में फूट डालो और शासन करो की राजनीतिक करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी ओबीसी का नारा लगाते हैं लेकिन उन्हें सम्मान भाजपा और मोदी देते हैं। द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम पीएम मोदी ने किया। हर दृष्टि से एससी, एसटी, पिछड़े आदिवासियों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम मोदी ने किया है।
नड्डा ने पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत दुनिया में 11वें नंबर से 5वें स्थान पर पहुंच गया है। आज भारत को दुनिया एक शक्तिशाली देश के रूप में देख रहा है। मोदी ने झारखंड के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। हमारे उम्मीदवार को जिताइए राज्य में 10 मेडिकल कॉलेज खोलेंगे। युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए मोदी ने सिंदरी में बंद खाद कारखाने को हर्ल कब द्वारा पुनः शुरू कराया।
जेपी नड्डा ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करेंगे। ऐसा कानून बनाएंगे कि घुसपैठिये आदिवासी बच्चियों के जमीन के हकदार कभी नहीं बन पाएंगे। ये घुसपैठिये बांग्लादेश से आकर यहां के मदरसों में रुकते हैं और कागजात बनाने का उपाय यहां किया जाता है और फिर ये लोग अपना कांड करते हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जमीन घोटाला, खदान घोटाला के आरोपित हैं और बेल पर बाहर हैं। ये जातियों में बांटना चाहते हैं। सारा समाज एक हो जाओ। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकिये।
MadhyaBharat
17 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|