Since: 23-09-2009
भोपाल । राजधानी भोपाल में चल रहे नगर निगम के 'हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट' में हो रही लेटलतीफी से परेशान हितग्राहियों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। जानकारी के लिए बता दें कि हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पोस्टर लेकर कुशाभाऊ ठाकरे बस स्टेण्ड स्थित निगम ऑफिस का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी ऑफिस के अंदर घुसने लगे तो पुलिस ने रोक दिया। गुस्साए लोग गेट के सामने ही धरने पर बैठे गए। विरोध बढ़ता देख निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। कमिश्नर ने लोगों को समझाया और कहा कि जल्द ही सभी को मकान दिए जाएंगे।
जिसके बाद निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बाग मुगालिया आवासीय परियोजना एवं 12 नम्बर स्टाप स्थित परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और परियोजनाओं में शेष रहे कार्यों को गति बढ़ाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने विद्युत कनेक्शन हेतु विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर बाग मुगालिया एवं 12 नम्बर परियोजना स्थलों पर यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने आवासों के फिनिशिंग कार्य को पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को आधिपत्य दिये जाने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बाग मुगालिया आवासीय परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन ई.डब्ल्यू.एस. आवासों का निरीक्षण किया और प्रचलित कार्यों एवं फिनिशिंग कार्यों सहित अन्य शेष रहे कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त को अवगत कराया गया कि ई.डब्ल्यू.एस आवासों, एल.आई.जी, एम.आई.जी आवासों में फिनिशिंग कार्यों के साथ ही विद्युत कनेक्शन हेतु ट्रांसफार्मर स्थापित कराया जाने की कार्यवाही प्रचलन में है। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि ट्रांसफार्मर स्थापना, फिनिशिंग कार्यों सहित अन्य शेष रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराए जिससे पात्र हितग्राहियों को आवासों का आधिपत्य सौंपा जा सके।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 नम्बर स्टाॅप स्थित आवासीय परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और प्रचलित कार्यों एवं फिनिशिंग कार्यों सहित अन्य शेष रहे कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त को अवगत कराया गया कि परियोजना स्थल पर आवासों में शेष रहे कार्यों के साथ ही फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही विद्युत कनेक्शन हेतु एक और ट्रांसफार्मर स्थापित कराया जाना है जिसकी कार्यवाही प्रचलन में है। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि ट्रांसफार्मर स्थापना, फिनिशिंग कार्यों सहित अन्य शेष रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराए जिससे पात्र हितग्राहियों को यथाशीघ्र आवासों का आधिपत्य सौंपा जा सके।
MadhyaBharat
18 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|