Since: 23-09-2009
भोपाल । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की पत्रकार-वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने की बजाय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को प्रदेश की जनता और मीडिया को यह बताना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी और प्रदेश में 15 महीने तक रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसानों के लिए क्या किया? कांग्रेस ने तो अपने झूठे वादों से किसानों को कर्ज में डुबा दिया था, जिससे उबरने में भाजपा सरकार ने किसानों की मदद की।
वीडी शर्मा ने कहा कि आज मध्यप्रदेश का किसान समृद्ध और खुशहाल हो रहा है। किसानों से वादाखिलाफी और धोखाधड़ी करने वाली कांग्रेस किसान हित का ढोंग कर रही है। कांग्रेस ने स्वामीनाथन कमेटी की अनुशंसाओं को वर्षों तक दबाकर रखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे लागू कर किसानों को सशक्त बनाया। मुलताई में 24 किसानों को गोलियों से भूनने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता आज किसान कल्याण की बात करते हैं जो हास्यास्पद है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को तो अपनी पार्टी और सरकार द्वारा किसानों के साथ किए गए व्यवहार के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस ने क्यों लागू नहीं की स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें ?
वीडी शर्मा ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन इन सरकारों ने किसानों की बेहतरी के लिए कुछ नहीं किया। किसानों की बेहतरी के संबंध में गठित की गई स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को भी कांग्रेस की सरकारें सालों तक दबाकर बैठी रहीं। 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तब उन्होंने इन सिफारिशों को लागू किया। इसके बाद से ही देश के किसानों को उनकी उपज का लाभकारी समर्थन मूल्य मिलना शुरू हुआ है और अब उनकी दशा सुधर रही है। किसानों के हित में जो निर्णय मोदी सरकार ने लिया, क्या वो किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस की सरकारें नहीं ले सकती थीं? प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकारें मिलकर किसानों को हर साल 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि दे रही हैं, क्या कांग्रेस ने कभी इसके बारे में सोचा है?
कितनी बार किसानों के खेतों में पहुंचे कांग्रेस नेता ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों के हर सुख-दुख में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार किसान हितैषी निर्णय ले रही है। वीडी शर्मा ने कहा कि पहले जीतू पटवारी को अपनी 15 महीने की सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ से यह पूछना चाहिए कि मुख्यमंत्री रहते हुए वे कितनी बार फसलों की स्थिति देखने के लिए खेतों तक पहुंचे? कितनी बार वे किसानों के दुख-तकलीफों में शामिल हुए?
’साबरमती रिपोर्ट’ से कांग्रेस को तकलीफ क्यों ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार लगातार किसानों के हित में निर्णय ले रही है और उनकी बेहतरी के लिए कदम उठा रही है। अगर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ’साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने जा रहे हैं, तो इससे कांग्रेस पार्टी और उसके प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को तकलीफ क्यों हो रही है। उन्हाेंने कहा कि असल में कांग्रेस पार्टी को ’साबरमती रिपोर्ट’ में दिखाए गए गुजरात दंगों के उस सच से तकलीफ है, जिसे आज तक देश की जनता से छिपाकर रखा गया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में बताया गया है कि राजनीतिक लाभ के लिए किस तरह कांग्रेस पार्टी और उसके गुंडों ने षडयंत्र रचा और पूरे गुजरात को दंगों की आग में झोंक दिया। कांग्रेस का इतिहास सदैव दंगे कराकर स्वार्थ सिद्धि का रहा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी और उसके नेता इस फिल्म से घबरा रहे हैं।
MadhyaBharat
20 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|