Since: 23-09-2009
इंदौर । इंदौर के लसूडिया मोरी क्षेत्र में शनिवार देर रात एक कूलर गोदाम में भीषण आग गई। हादसे में गाेदाम के अंदर सो रहा एक कर्मचारी जिंदा जल गया। आगजनी की इस घटना में गाेदाम के पास ही स्थित लोडिंग गाड़ी की वर्कशॉप और मोटर वाइंडिंग वर्कशॉप भी चपेट में आ गई। कढ़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह करीब पांच बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात करीब दाे बजे की है। देवास नाका लसूडिय़ामोरी स्थित पांचाल कम्पाउंड में श्री श्याम एयर कूलर, जो कि अनिल पुत्र राममिलन निषाद निवासी स्कीम 114 का बताया जा रहा है, उसके गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया था। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी मानी जा रही है। गोदाम में प्लास्टिक कूलर, घास और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसने पास में ही विपुल शर्मा के कृष्णा मोटर वाइंडिंग नामक वर्कशॉप को भी चपेट में ले लिया। यहां लोडिंग गाडिय़ों की रिपेयरिंग की जाती है।
फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे ने बताया कि इस अग्निकांड में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रहने वाला 25 वर्षीय कर्मचारी राजू की जिंदा जलकर माैत हाे गई। बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में आग लगी इसके अंदर महंगे कूलर, जिनकी संख्या करीब 80 बताई गई है रखे थे, पूरी तरह जल गए। यह कूलर बंगलों एवं फैक्ट्रियों में लगाए जाते हैं। आग पर पूरी तरह काबू पाने में सुबह के पांच बज गए। पुलिस ने राजू का जला हुआ शव बरामद किया। इस हादसे में हुई जान-माल की हानि से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
टीआई तारेश सोनी के मुताबिक रात दाे बजे राजू ने अपने मालिक को कॉल कर शॉट सर्किट की जानकारी दी थी। मालिक ने कुछ देर में आने की बात कही। राजू ने अपना मोबाइल टेबल पर रखा और आग बुझाने लगा। कुछ देर बाद आग बेकाबू हो गई तो सामने की वर्कशॉप के एक चौकीदार ने पुलिस और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी। फायर टीम ने रात तीन बजे आग बुझाने का शुरू किया जो सुबह पांच बजे तक जारी रहा। आग में फंसे राजू का कंकाल अंदर मिला है।
MadhyaBharat
24 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|