Since: 23-09-2009
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में मध्य प्रदेश वासियों के सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण-संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत इंदौर में पेड़ लगाने के बने रिकॉर्ड का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 24 घंटे में 12 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए। अभियान में हुई जन-सहभागिता से अब इंदौर की रेवती हिल्स का बंजर इलाका ग्रीन जोन में बदल जाएगा।
डिजिटल अरेस्ट नाम का सरकार में कोई भी प्रावधान नहीं-
प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल क्रांति में बुजुर्गों को भागीदार बनाने के लिए युवाओं द्वारा की जा रही पहल के अंतर्गत भोपाल के महेश का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करना सिखाया है। इन बुजुर्गों के पास स्मार्टफोन तो था, लेकिन उसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया कि बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट के खतरे से बचाने के लिए भी युवा आगे आएं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि डिजिटल अरेस्ट नाम का सरकार में कोई भी प्रावधान नहीं है। यह सरासर झूठ है, लोगों को फंसाने का एक षड्यंत्र है। यह प्रसन्नता का विषय है कि देश के युवा जागरूकता के इस काम में पूरी संवेदनशीलता से हिस्सा ले रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।
11-12 जनवरी को दिल्ली में होगा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम देश के सामूहिक प्रयासों, उपलब्धियों, जन-जन के सामर्थ्य, युवा सपनों और देश के नागरिकों की आकांक्षाओं की बात है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में एनसीसी से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि यह किसी भी करियर के लिए व्यक्तित्व निर्माण में सहायक है। प्रधानमंत्री ने बताया कि 11-12 जनवरी को दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आय़ोजन हो रहा है। इसमें गांव, ब्लॉक, जिलों, राज्यों से लगभग दो हजार युवा भाग लेंगे। उन्हाेंने कहा कि समाज को सशक्त बनाने में पुस्तकालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवाओं को भी किताबों से दोस्ती करने के लिए पहल करना चाहिए। उन्होंने ओरल हिस्ट्री प्रोजेक्ट के संबंध में भी चर्चा की।
पर्यावरण-संरक्षण और स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता जरूरी-
प्रधानमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बायोडायवरसिटी बनाए रखने में गौरैया (स्पेरो) पक्षी का विशेष महत्व है। इस पक्षी की वापसी के लिए विभिन्न राज्यों में अनोखे प्रयास हो रहे हैं। अपने आसपास और सभी के ऐसे प्रयास करने से गौरैया फिर से हमारे जीवन का हिस्सा बन सकती है। उन्हाेंने सरकारी दफ्तरों में पुरानी फाइलों और स्क्रैप को हटाने के लिए चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान का उल्लेख भी किया तथा प्लास्टिक वेस्ट और अनुपयोगी समझीं जाने वाली चीजों को री-साइकल कर कचरे से कंचन बनाने के विचार को अमल में लाने की अपील भी की।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुंबई प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम का 116 वां संस्करण सुना। इसके बाद उन्हाेंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने "मन की बात" कार्यक्रम में प्रदेश वासियों के कार्यों की सराहना करना निश्चित रूप से सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के "मन की बात" कार्यक्रम से सदैव कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है।
MadhyaBharat
24 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|