Since: 23-09-2009
वारंगल । तेलंगाना के मुलुगु जिले के एतुरु नगरम के चलपाका वनक्षेत्र में रविवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। दावा किया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में संगठन का शीर्ष कमांडर भद्रू अलियास पपन्ना भी शामिल है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह मुलुगु जिले के एतुरु नगरम के चलपाका वन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच घंटों गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तेलंगाना ग्राउंड और माओवादी विरोधी दस्ते ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया है। मृतकों की पहचान कुरुसम मंगू उर्फ भद्रू उर्फ पपन्ना (35), एगोलापु मल्लया उर्फ मधु (43), मुसाकी देवल उर्फ करुणाकर (22), मुसाकी जमुना (23), जयसिंह (25), किशोर (22) और कामेश (23) के रूप में हुई।
पुलिस मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार मरने वालों में शीर्ष नक्सली कमांडर भी शामिल है। कहा जाता है कि इलांडु नरसंपेट एरिया कमेटी सचिव भद्रू अलियास पपन्ना और उसके साथी मुठभेड़ में मारे गए हैं।
MadhyaBharat
1 December 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|