Since: 23-09-2009
मुंबई । महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मंगलवार को उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जुपिटर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम शिंदे का मेडिकल चेकअप कर रही है।
इस संबंध में शिवसेना शिंदे समूह के नेता और पूर्व मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार काे बताया कि एकनाथ शिंदे को चुनाव प्रचार के दौरान ही थ्राट प्राब्लम थी, लेकिन उन्होंने मेडिकल चेकअप नहीं करवाया था। आज सुबह उन्हें थकान महसूस हो रही थी, इसी वजह से उन्हें जुपिटर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनका रुटीन चेकअप किया जा रहा है। शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि शिंदे मेडिकल चेकअप के बाद शाम को बैठक में शामिल हो सकते हैं।
इसी बीच मुंबई के आजाद मैदान पर महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही हैं। इसलिए आज भाजपानीत एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक आयोजित की गई है।
MadhyaBharat
3 December 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|