इंदौर । इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में एक महिला ने शुक्रवार दाेपहर काे आत्महत्या करने का प्रयास किया। महिला ने पहले जहरीला पदार्थ खाया, इसके बाद साथ में लेकर पहुंची पेट्राेल काे अपने ऊपर डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। तभी यहां मौजूद पुलिसकमियों की नजर उस पर पड़ी और उसे रोक लिया। महिला ने बताया कि वह पति की प्रताड़ना से परेशान है। कई शिकायतें कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
छोटी ग्वालटोली थाने के एसआई विजय ने बताया कि हीरानगर में रहने वाली प्रिया जायसवाल (35) अपने पति गोलू के मामले में सुनवाई नहीं होने को लेकर रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची थी। यहां पर उसने पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसने आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने महिला को आग लगाने से रोक लिया। एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां उसकी हालत सामान्य है।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति गोलू जायसवाल का एक अन्य महिला के साथ संबंध है, जिसके कारण उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। महिला का आरोप है कि पति ने उसे छोड़ने को लेकर मारपीट भी की थी। महिला ने बताया कि उसने पहले भी कई जगहों पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। उसने यह घटना इंदौर के पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में, जहां अक्सर कई लोग मौजूद रहते हैं, वहां अंजाम दी। महिला को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।