Since: 23-09-2009
कैथल । किसानों का शंभू बॉर्डर से तीसरी बार से दिल्ली मार्च दोपहर 12 बजे शुरू हो गया है। शनिवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली रवाना हुआ तो उसे हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर रोक लिया।
इससे पहले हरियाणा पुलिस दो बार किसानों को बॉर्डर से पीछे खदेड़ चुकी है। हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट सेवाएं 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी। पंजाब की तरफ 10 सरकारी एंबुलेंस खड़ी कर दी गई हैं। शंभू बॉर्डर पर शनिवार को कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया भी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा तरना दल के निहंग भी वहां पहुंच गए हैं। दूसरी ओर खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता जगजीत डल्लेवाल लगातार 19वें दिन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा डल्लेवाल की सेहत को लेकर पूरा देश चिंतित है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |