Since: 23-09-2009
चंडीगढ़ । एसबीएस नगर जिले की पुलिस चौकी आसरों पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले का पर्दाफाश कर दिया है। ग्रेनेड हमले में काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर और एस.बी.एस.नगर की पुलिस टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन में आतंकवादी मॉड्यूल खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के मास्टरमाइंड समेत तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार काे बताया कि गिरफ्तार आरोपित गुर्गों की पहचान युगप्रीत सिंह उर्फ युवी, जसकरन सिंह उर्फ शाह निवासी जगोतीया और हरजोत सिंह उर्फ जोत निवासी दुगला मोहल्ला, राहों के रूप में की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो हथियार-एक देसी पिस्तौल और एक रिवॉल्वर-सहित छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
यह सफलता इस साल दाे दिसंबर को कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना काठगढ़ की पुलिस चौकी आसरों पर किए गए हैंड ग्रेनेड हमले के लगभग दो हफ्तों के भीतर हासिल की गई है। इस संबंध में बीती दाे दिसंबर काे थाना काठगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और अन्य देशों में स्थित हैंडलरों द्वारा चलाए जा रहे केजेडएफ मॉड्यूल के सदस्य हैं और उन्हें पंजाब और हरियाणा में पुलिस संस्थाओं और अल्पसंख्यक नेताओं को निशाना बनाने का कार्य सौंपा गया था।
उन्होंने बताया कि इस मॉड्यूल को पिछले छह महीनों में कम से कम 4.5 लाख रुपये की फंडिंग प्राप्त हुई है। डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने 28 नवंबर को जालंधर के जी.टी. रोड स्थित एक डेड लेटर बॉक्स (डी.एल.बी.) से हैंड ग्रेनेड प्राप्त किया था और 2 दिसंबर को एस.बी.एस. नगर स्थित पुलिस चौकी आसरों को निशाना बनाया था।
उल्लेखनीय है कि डीएलबी एक गुप्त ठिकाना होता है जो कि व्यक्तिगत तौर पर मिले बिना दो व्यक्तियों के बीच जानकारी या वस्तुओं के आदान प्रदान के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए एआईजी सीआई जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि खुफिया जानकारी और व्यक्तिगत सूचना के आधार पर किए गए ऑपरेशन में सीआई जालंधर की टीम ने एस.बी.एस. नगर पुलिस के साथ मिलकर एस.बी.एस. नगर सिटी के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक विशेष नाका लगाया और उक्त अपराधियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर नवांशहर बस स्टैंड की ओर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी मॉड्यूल के अन्य गुर्गों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है।
MadhyaBharat
14 December 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|