Since: 23-09-2009
नई दिल्ली । कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि शाह ने दलित आइकॉन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। हालांकि भाजपा ने विपक्ष पर अमित शाह की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।
आज शाम यहां कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी से यह मांग की। इससे पहले उन्होंने 11 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप दिखाई, जिसमें अमित शाह को यह कहते हुए दिखाया गया है,"आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर..., इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।"
इसी वीडियो क्लिप को आधार बनाते हुए खरगे ने अमित शाह पर बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में अप्रिय टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनसे देशवासियों से माफी मांगने की मांग की। खरगे ने कहा कि दो दिन संसद में संविधान की 75 साल की स्वर्णिम यात्रा पर बहस हुई। इसका मकसद आजादी के बाद पैदा हुई युवा पीढ़ी को बाबा साहेब आंबेडकर और सरदार बल्लभ भाई पटेल आदि महान शख्सियतों के बारे में अवगत कराना था। सभी दलों के नेताओं ने अपने विचार संसद के दोनों सदनों में रखे। इस दौरान मंगलवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो बात कही, वह बहुत निंदनीय है। यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि किसी भी एक दलित नायक, जो इस देश के नागरिकों के लिए पूजनीय है, उनके बारे में व्यंग्य और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। यह मानसिकता मनुस्मृति वाली है।
खरगे ने कहा, "वो (अमित शाह) बार-बार कहते हैं कि कांग्रेस वालों ने आंबेडकर को बेइज्जत किया। नेहरू और गांधी परिवार को नीचा दिखाने की जो बात वो पहले करते थे, वही कल भी बोल गए। ये सब कुछ टीवी पर लाइव प्रसारण था। प्रधानमंत्री को चाहिए था कि ऐसी बात कहने वाले को बुला कर टोकते। इसके विपरीत अमित शाह के समर्थन में उनका बचाव करते हुए मोदी ने छह ट्वीट किए। जबकि ऐसे व्यक्ति को तो कैबिनेट से निकाल देना चाहिए। दोनों खास दोस्त हैं, एक-दूसरे के पाप के लिए वो आपस में एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।"
खरगे ने कहा कि अमित शाह के मन में अगर बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में श्रद्धा भाव है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। अगर मोदी के मन में बाबा साहेब के बारे में श्रद्धा है तो अमित शाह को आज रात 12 बजे तक कैबिनेट से बर्खास्त कर देना चाहिए। तभी इस देश के लोग शांत रहेंगे। अन्यथा हर जगह देश में बाबा साहेब के लिए लोग प्रदर्शन करेंगे।
इससे पहले आज संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में खरगे ने अमित शाह से गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की थी।
हालांकि खरगे के इन आरोपों को भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने आज कहा कि वीडियो क्लिप में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह और भाजपा के सभी नेता बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति अत्यंत सम्मान और श्रद्धा भाव रखते हैं। वह हमारे लिए पूजनीय और वंदनीय हैं।
MadhyaBharat
18 December 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|