कटनी । मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शुक्रवार सुबह एक बर्खास्त पुलिसकर्मी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जटवारा गांव में पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर पुलिसकर्मी का शव मिला। उसकी हत्या कर शव काे यहां फेंक दिया गया। शव देखने के बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना कुठला पुलिस थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय मुकेश उर्फ लाला शर्मा पुत्र दादूराम शर्मा का शव शुक्रवार सुबह कूठला थाना क्षेत्र के जटवारा ग्राम में एक चबूतरे के पास मिला। मृतक बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग द्वारा मृतक मुकेश को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद से ही मृतक अपने गांव जटवारा में ही निवास कर रहा था।
सुबह जब ग्रामीण कामकाज के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि, पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मुकेश का शव पड़ा हुआ है। गांव में घटना की जानकारी लगते ही सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना कुठला पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे टीम के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर पूछताछ जारी है। फिलहाल हत्या का कारण पता नही चला है।