Since: 23-09-2009
इंदौर । शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दूध का वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। इस हादसे में वाहन के हेल्पर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब वाहन खंडवा रोड पर दूध बांटने के लिए जा रहा था। इस दाैरान ब्रिज के पास लिंक रोड पर तेज रफ्तार दूध का वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में वाहन के हेल्पर अनुज यादव (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर रंजित, जो कैलाशपुरी का निवासी है, घायल हो गया। रंजित को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि रंजित चंदन भैया के दूध वाहन में काम करता था और खंडवा रोड पर दूध बांटने के लिए जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |