Since: 23-09-2009
उज्जैन। साल का आखरी दिन मंगलवार को जिले की महिदपुर तहसील के पास डेलची, बंजारी, बलाई खेड़ा की लगभग 30 से 35 महिलाएं मजदूरी करने पिकअप वाहन में बैठकर रतलाम जिले में जा रही थी। ड्राइवर पिकअप वाहन लापरवाही पूर्वक चला रहा था तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।
पुलिस कर अनुसार दो महिला और एक 15 वर्षीय बालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना में मृत्यु होने वाले लोगों में मां और बेटे भी शामिल है। 17 घायलों का शासकीय अस्पताल महिदपुर में उपचार चल रहा है तथा आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल उज्जैन रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार चालक मौके से फरार है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |