Since: 23-09-2009

  Latest News :
भारतीय ज्ञान की समृद्धि उसके परस्पर जुड़ाव में निहित है : उपराष्ट्रपति .   सोपोर मुठभेड़ में घायल जवान ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम.   प्रभु रामलला के दर्शन कर मन अभिभूत हो गया : मनोहर लाल खट्टर.   एनसीसी कैडेट विकसित भारत के सपने को साकार करेंः रक्षा मंत्री.   आरजी कर मामले में सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को उम्रकैद की सजा .   प्रधानमंत्री ने देशवासियों से हर बार बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की.   विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना.   मप्र में पहली बार दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति.   महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रतिबंध के बावजूद घुसा युवक,.   प्रदेश कांग्रेस संगठन में गति लाने के लिए मीडिया और विचार विभाग की बैठक में बनी रणनीति .   खेलते-खेलते वाटर टैंक के पास पहुंची तीन साल की मासूम डूबने से मौत.   आर्मी मैराथन में हजारों प्रतिभागियों ने लगाई दौड़.   सुकमा में दो लाख के इनामी सहित छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.   नक्सली दामोदर राव की मां पुत्र का शव लेने पहुंची तेलंगाना पुलिस के पास.   छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में दो नक्सली ढ़ेर.   स्कूल बस की ट्रक से टक्कर एक शिक्षक और बस चालक की मौत.   रायपुर में चाइनीज मांझे से बाइक सवार बच्चे की गर्दन कटी .   सुकमा जिले से दो इनामी नक्सली समेत कुल 3 माओवादी गिरफ्तार .  
केजरीवाल का प्रधानमंत्री पर पलटवार
new delhi, Kejriwal hits back , Prime Minister

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज संवाददाता सम्मेलन में थोड़ा असहज नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को अपने कटु वचनों से तार-तार करने की कोशिश की।


केजरीवाल ने तल्ख लहजे में कहा कि आज प्रधानमंत्री करीब 43 मिनट के भाषण में से 39 मिनट दिल्ली के लोगों और उनके द्वारा चुनी गई सरकार के बारे में बोले। 2015 में दिल्ली के लोगों ने दिल्ली के लिए दो सरकारें चुनी थीं। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं है, इसलिए कुछ मुद्दे केंद्र और कुछ दिल्ली सरकार के अधीन आते हैं। उसे अब 10 साल हो गए। दिल्ली सरकार ने इस 10 साल में कितने काम किए, अगर हम गिनाएं तो तीन घंटे भी कम पड़ जाएंगे।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस दौरान केंद्र सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया, जो प्रधानमंत्री आज अपने भाषण में गिनाकर गए होते। अगर वो दस साल में काम किए होते तो काम गिनाते। 2020 में प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों से कई वादे किए थे। उन्होंने भाजपा का संकल्प पत्र दिखाते हुए कहा कि उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह गए थे कि 2022 तक दिल्ली में सभी को पक्के मकान बनाकर दे दिए जाएंगे। इस दौरान आज 1700 मकान की चाबियां दीं और इससे पहले कालका जी में 3000 मकानों की चाबियां दी हैं। पांच साल में यहीं मकान बनाए हैं। दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां है, 15 लाख लोगों को मकान चाहिए लेकिन कुल 4700 मकान दिए गए हैं। केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि 2030 तक इस गति से फिर 1700 मकान ही बना पाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कालकाजी में जो मकान मिले हैं, वहां नारकीय हालत है। न पेयजल है न सीवर। आज प्रधानमंत्री ने तीन कालेजों की नींव रखी है। इस दौरान दिल्ली सरकार 22 हजार क्लासरूम बना दिए, तीन नए विवि, 11 नए वोकेशनल कालेज, 6 विवि कैम्पस बना दिए। हमारी काम करने वाली सरकार है, शिलान्यास करने वाली नहीं। पांच नए अस्पताल बनाए। मोहल्ला क्लीनिक बनाए। केंद्र सरकार के पास अकूत धन और पॉवर है। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार से बड़ी लाइन खींच देती। केजरीवाल ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री मोदी और हरदीप पुरी ने दिल्ली की कच्ची कालोनियों के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देने की बात कही थी, लेकिन अब तक 25 हजार लोगों की भी रजिस्ट्री नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री कह रहे थे कि दिल्ली में आपदा आई हुई है लेकिन मैं कहता हूं आपदा भाजपा में आई है। भाजपा के पास न सीएम फेस है, न नैरेटिव है, न एजेंडा है। दिल्ली में सिर्फ एक आपदा है, खुलेआम गैंगस्टर गोलियां चला रहे हैं। व्यापारी सुरक्षा मांग रहे हैं। महिलाएं अपराधों से डरी सहमी हैं लेकिन गृहमंत्री नहीं देख पा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का फायदा किस योजना से लागू होगा, हम सिर्फ उसका अनुसरण करते हैं।

MadhyaBharat 3 January 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.