सागर । मध्य प्रदेश के सागर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। भाजपा के पूर्व विधायक, बीड़ी व शराब करोबारी हरवंश राठौर के घर पर रविवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। राठौर बंगाले पर छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। टीम ने गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही है। इनके अलावा भीतर बाजार निवासी भाजपा के पूर्व पार्षद व व्यापारी राजेश केशरवानी और एक एलआईसी एजेंट राकेश छावड़ा के घर पर भी आईटी ने छापा मारा है। दोनों राठौर परिवार से लंबे समय से जुड़े हैं। हरवंश के पिता हरनाम सिंह राठौर उमा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर के मकान पर रविवार सुबह आठ बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम पहुंची। अधिकारियों ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर बंगले पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में राठौर परिवार की संपत्तियां है।
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को बीड़ी कारोबार और घोषित संपत्तियों से जुड़े लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद आयकर विभाग ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। सुबह 11 बजे तक टीम बंगले के गेट पर अंदर से ताला डालकर दस्तावेज खंगालने में जुटी थी। बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और नगदी का खुलासा होने की भी संभावना जताई गई है। कार्रवाई के संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। बता दें कि आईटी की टीमें जहां—जहां भी कार्रवाई करने पहुंची हैं, वे तीनों परिवार भाजपा की राजनीति से जुड़े हैं और बुंदेलखंड में बड़े बीड़ी कारोबारी और उद्योगपति माने जाते हैं।
गौरतलब है कि हरवंश सिंह राठौर बंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे हैं। इसके अलावा वे एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे। हरवंश सिंह के पिता हरनाम सिंह राठौर उमा भारती के बहुत करीबी थे। वे जेल मंत्री रहे हैं। वर्तमान में हरवंश सिंह राठौर सागर जिलाध्यक्ष के पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।