Since: 23-09-2009
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रयागराज में हुई भगदड़ को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव अनुराग जैन और रीवा संभाग के आयुक्त बीएस जामोद से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित और प्रभावी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
जनसंपर्क अधिकारी के.के. जोशी ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि कुंभ में एक दुखद घटना हुई, जिसमें कई श्रद्धालु काल के गाल में समा गये। परमात्मा उन सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की दुर्घटना में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुमबाई लोधी के अतिरिक्त प्रदेश के दो अन्य श्रद्धालुओं का भी असमय काल-कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। तीनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसके अतिरिक्त, नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |