Since: 23-09-2009
रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाला मामले में जेल में बंद पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी झगीता जोशी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी ने अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी की है। रायपुर की सिविल लाईन थाना पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारीयों ने आज गुरुवार काे जानकारी दी है कि देवेंद्र जोशी सीजीपीएससी के बड़े अधिकारियों से परिचय बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था और ठगी करता था। इतना ही नहीं विशेष अनुशंसा के तहत नियुक्ति होना बताकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देता था। उसने नौकरी लगाने का झांसा देकर आधा दर्जन बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस की मानें तो आरोपितों ने फूड इंस्पेक्टर, लेक्चरर समेत पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर रिश्तेदारों समेत अब तक नौ पीड़ितों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |